Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के मिलान का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के मिलान का किया निरीक्षण

0

अम्बेडकरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में नौ मार्च से 10 मार्च तक जपनद के प्रत्येक बूथ पर सम्बन्धित बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह दो बजे तक उपस्थित रहकर मतदाता सूची में अब तक दर्ज नाम को पढ़कर मतदाताओं/ग्रामीणो को सुनाया जाय रहा है।

   उक्त के सम्बंध जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जी के जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर में हो रहे मतदाता सूची के मिलान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बूथ पर लगाए गए कार्मिक उपस्थित पाए गए।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त तिथियो में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाइजरो को यह सुनिश्चित कराये कि अपने से सम्बन्धित बूथो पर समय से पहुंचकर उपस्थित जन सामान्य को मतदाता सूची पढ़कर सुनायी जाये।

    जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपने से सम्बन्धित बूथ पर मतदाता व ग्रामीण पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। उन्होने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम किन्ही कारणो से मतदाता सूची में दर्ज नही है तो मौके पर बी0एल0ओ0 फार्म-6 प्राप्त कर उसमें अपना समस्त विवरण भरकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होने सभी मतदाताओं से कहा कि अपना नाम सूची में दर्ज कराने के लिये व चेक करने के लिये अपने बूथ पर अवश्य जाये। उन्होने कहा जन सामान्य से अपील करते हुये कहा कि जिन पात्र व्यक्तियो का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है वे उपरोक्त दोनो तिथियो में अपने बूथ पर पहुंचकर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version