जलालपुर अम्बेडकर नगर। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण अंचल के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलायी जा रही है ताकि महिलाएं दूसरो पर आश्रित न रहे। इसी कड़ी मे जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न उद्यमी महिलाओं से मिलकर उनके द्वारा मिलकर हौसला आफजायी किया गया।
शनिवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा ब्लाक जलालपुर के ग्रामसभा भस्मा के जय भीम आजीविका स्वयं सहायता समूह के सहयोग से उद्यमी महिला सचिव रीना देवी द्वारा तेल पेरने वाली मशीन का संचालन करने तथा तेल निकाल कर उसका विक्रय करने की प्रक्रिया को समझा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वयं के लिए 1 लीटर तेल खरीदते हुए उसका मूल्य संचालिका को दिया गया। स्वयं सहायता समूह की अन्य महिलाओं से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उनकी समस्याएं सुनी गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित उर्मिला ने सब्जी उत्पादन, रुमा ने सिलाई सेंटर चलाने, सुंदरवती ने गौपालन करने तथा गीता ने श्रंगार महल स्थापित कर आर्थिक रूप से सबल बन रही हैं। इस अवसर पर समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी से अपने-अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए सरकारी तथा समूह के माध्यम से सहयोग करने की अपील की जिस पर जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी ने बीडीओ राम विलास राम, सहित अन्य अधिकारियों को समूह की महिला सदस्यों द्वारा एलोवेरा, ड्रैगन फ्रूट, फूलों, नई नई सब्जियों के पैदावार करने के लिए हॉर्टिकल्चर अधिकारीयो से प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर मनाने के लिए जो भी आवश्यक होगा उसे पूरा किया जायेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, सचिव कमलेश रंजन, स्वयंसहायता समूह की अध्यक्षा प्रियंका, सचिव रीना, ग्राम प्रधान राकेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।