अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा तथा सेंट्रल सोसाइटी छज्जापुर टांडा में बुनकर हब बनाए जाने हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण, जनरल वार्ड, साफ-सफाई ,मेडिसिन कक्ष तथा आयुष्मान कार्ड तथा एक्स-रे कक्ष का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 40 वैक्सीनेशन किया गया था। जिसमें से 14 प्रेगनेंसी का टीकाकरण तथा 26 टीकाकरण बच्चों का किया गया था। सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अस्पताल में जो भी मरीज तथा मरीज के अभिभावक आए उनके प्रति चिकित्सक अच्छा व्यवहार करें तथा दवाओ की उपलब्धता बनाए रखें।मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। किसी भी मरीज को अनावश्यक दौड़ाया न जाए। अस्पताल की नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सेंट्रल सोसाइटी छज्जापुर टांडा में बुनकर हब बनाए जाने हेतु चिन्हित भूमि का जायजा लिया गया।