अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा की उपस्थिति में संभावित बाढ़ से बचाव हेतु तैयारी बैठक आयोजित की गई।
संभावित बांढ क्षेत्रों में बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व तैयारी बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में नालों की सफाई, नावों की मरम्मत, नाविक, राहत कैंप, दवाओं की उपलब्धता , डॉक्टर टीम, आपदा प्रबंधन टीम एवं अन्य संबंधित व्यवस्था पूर्व से ही सुदृढ़ कर ली जाए। प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के वैक्सीनेशन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेते हुए उन क्षेत्रों के समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए। शासन की मंशा है कि प्रभावित क्षेत्रों के जनसामान्य को तत्काल और पर्याप्त मदद मिलनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना होने पाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जनसामान्य हेतु राशन, दवा एवं अन्य राहत सामग्री पूर्व से व्यवस्थित करना सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि आपदा से निपटने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना होने पाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा, उपजिलाधिकारी आलापुर, संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।