Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या क्रिकेट बडीज बनी एपीएल -10 की विजेता

क्रिकेट बडीज बनी एपीएल -10 की विजेता

0

◆ लाइफ केयर की टीम को 5 विक्रेट से हराया


अयोध्या। स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू भईया’ मेमोरियल अयोध्या प्रीमियर लीग-10 अयोध्या मार्बल कप में क्रिकेट बडीज विजेता बनी। लाइफ केयर की टीम को 5 विक्रेट से मात दिया।

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर की टीम 14 ओवर में 106 रन पर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट बडीज की टीम ने 15वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

फाइनल मैच में अयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अमल गुप्ता, प्लेवे मान्टेसरी स्कूल की प्रबन्धक नीरा कपूर, केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अभय कुमार वर्मा, अवि आनन्द, सै0 सैफ व रोहित अग्रवाल का स्वागत आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व निदेशक सै0 सुबहानी ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

प्रतियोगिता के समापन में आये हुए अतिथियों ने रनर और विनर टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजयी टीम को 61 हजार रुपये का नगद पुरस्कार व रनर टीम को 41 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब विनोद यादव को ट्रॉफी व 2100 रु0 नगद पुरस्कार, बेस्ट बॉलर इन्द्रेश यादव को ट्रॉफी व 2100रु0 का नगद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ सीरीज का खिताब प्रद्दुमन यादव को ट्रॉफी व 5100 रु0 का नगद पुरस्कार दिया गया।

मौके पर शोभित कपूर, मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी, डी0 एन0 वर्मा, पार्षद अभय श्रीवास्तव, सै0 आसिफ, संदीप वैश्य, तेजिन्दिर पाल सिंह, अंकुश गुप्ता, विवेक साहू, सचिन सरीन, अली सईद, उमाशंकर जायसवाल, पृथ्वी यादव, सुमित राजपाल आदि लोग मौजूद रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version