Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समूह के नाम आवंटित कोटे का आपसी तालमेल के अभाव में गहराया...

समूह के नाम आवंटित कोटे का आपसी तालमेल के अभाव में गहराया विवाद विवाद

0
ayodhya samachar

जलालपुर अम्बेडकर नगर। विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत जीवत में समूह के नाम से आवंटित कोटे का विवाद समूह सदस्यों के अनबन के चलते गहराता जा रहा है। अधिकारियों कर्मचारियों के समझाने बुझाने के बावजूद भी दोनों पक्षों का अड़यल रवैया बरकरार है। ग्राम पंचायत जीवत में वर्ष भरपूर श्री आजीविका स्वयं सहायता समूह के नाम कोटे का आवंटन हुआ था, जिसमें विद्या देवी अध्यक्ष, रोली सिंह सचिव, हेमलता कोषाध्यक्ष तथा सोभावती उर्मिला सिंह गीता नीलम मृदुलता अनीता निशा वर्मा शांतिदेवी तथा सुनीता सदस्य के रूप में है ।कोटे के राशन का उठान तथा वितरण का कार्य विद्या देवी के परिवार जनों द्वारा किया जाता रहा है हाल ही में समूह के नाम कोटे के सभी सदस्यों को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रदेश की सरकार ने आदेश पारित कर दिया कि कोटे के लाभांश में सभी सदस्यों को बराबर का हिस्सा दिया जाए।सरकार के आदेश के क्रम में अध्यक्ष विद्या देवी के अलावा 11 सदस्यों ने लाभांश के रूप में अपना हिस्सा पाने के लिए डी एम से लेकर सीएम तक शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की। यहां तक की 11 सदस्यों ने कोटे के खाद्यान्न का वितरण कर रहे विद्या देवी के ऊपर भ्रष्टाचार तथा गमन का भी आरोप लगाया है, जबकि विद्या देवी का कहना है कोटा के चयन से लेकर लाइसेंस तथा उठान तक लाइसेंस फीस व अन्य खर्चा आया है उसमें किसी भी सदस्य का कोई भी योगदान नहीं है। पूर्ति निरीक्षक राम सकल ने बताया कि कोटे के विवाद के बाबत दोनों पक्ष में सुलह समझौता कराते हुए खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version