Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल, लोग हो रहे हैं परेशान

सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल, लोग हो रहे हैं परेशान

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर स्थित सामुदायिक शौचालय की हालत बद से बद्तर है, जहां लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर वासियों ने इन शौचायलयों को दुरुस्त कराए जाने की मांग किया है। बताते चलें कि जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है।

परंतु इन शौचालय में काफी खामियां देखने को मिल रही है। इन शौचायलयों में गंदगी का  अंबार है, जहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। नगर के कोतवाली के सामने बना सामुदायिक शौचालय मे गंदगी का अंबार है, जहां उचित साफ सफाई न होने से हमेशा बदबू बना रहता है। यहां लगे शौचालय में दरवाजे भी टूटे हुए हैं और पानी की निकास न होने के चलते फर्श पर पानी का जमाव बना रहता है। जबकि यहा स्नानागार भी बना है लेकिन आज तक चालू नही हो सका। वही छाछू मोहल्ले में दशक भरपूर बना सामुदायिक शौचालय जर्जर हालत में है, लेकिन इसके बावजूद भी मजबूरन लोग शौच जाने को मजबूर हैं। यहां भी साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है यहां भी दरवाजे टूट चुके हैं कई शौचालय यहां बंद पड़े हुए हैं। यही हालत नगर के अन्य शौचायलयों का भी है। नगर निवासी व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी ने बताया कि शौचालय में साफ सफाई न होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतें होती है लेकिन नगर पालिका द्वारा इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

 नगर निवासी अमित मद्धेशिया ने बताया कि नगर पालिका में लोगों की सुविधा के लिए कई सामुदायिक शौचालय बने हैं लेकिन इन शौचालयों में गंदगी के साथ-साथ दरवाजे भी जर्जर हालत में है और  दीवाल व छत भी जर्जर हो चुके हैं। लेकिन नगर पालिका इसके मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में नगर पालिका के ईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इन शौचायलयों की जांच करा कर जल्द ही मरम्मत्कार शुरू कर दिए जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version