बसखारी अंबेडकर नगर। रविवार को सीएमओ डॉ राजकुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का औचक निरीक्षण करने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की शिकायत एवं स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखकर सीएमओ ने केंद्र अधीक्षक को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री आरोग्य मेले, महिला विंग,प्रसव कक्ष का निरीक्षण करने के दौरान सीएमओ को कई कमियां नजर आई। निरीक्षण के दौरान प्रसूताओ की डिलीवरी स्टाफ नर्स से कराए जाने एवं प्रसूताओं एवं उनके परिजनों के द्वारा प्रसूताओं दिये जाने वाले भोजन को घटिया एवं डिलीवर बताए जाने पर उन्होंने अधीक्षक डा केसी यादव को जमकर फटकार लगाई और तत्काल प्रसव कक्ष के लिए एक महिला डॉक्टर की तैनाती का निर्देश दिया। हालांकि
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर डॉक्टर पौनमी देव व डॉ रजनी सचान तथा संविदा पर डा अंजुम आरा की तैनाती है। बावजूद इसके प्रसुताओं की जान को जोखिम में डालकर स्टाफ नर्सो के द्वारा प्रसव कराए जाने की अक्सर ही शिकायतें मिलती रहती है। वहीं गार्ड के रूप में बृजेश, अवधेश व कृष्ण कुमार तथा वार्ड आया के रूप में शर्मिला, वार्ड बॉय दुर्गा प्रसाद तथा रीना के द्वारा 9 महीने से भुगतान न मिलने पर की गई शिकायत पर सीएमओ ने संविदा पर रखने वाली कंपनी गोयल टेक्नो इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड से बात कर शीघ्र ही वेतन भुगतान कराए जाने का आश्वसन दिया। कई महीने से वेतन न मिलने के कारण संविदा कर्मियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।