अंबेडकर नगर । वैश्विक संक्रमण के रूप में मानवता के अस्तित्व के लिए सबसे बड़े खतरों में कोविड एक प्रमुख संकट है।जिससे बचाव हेतु स्वच्छता और सावधानी के सुझाये उपाय ही कारगर हैं। यह उद्गार शिक्षक प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने व्यक्त किया।श्रीयुत मिश्र गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में आयोजित रासेयो शिविर के बौद्धिकी कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
ध्यातव्य है कि कोविड काल से उबरने के बावजूद आजतक देश में आजतक अर्थव्यवस्था से लेकर आम जनजीवन बमुश्किल फिर से पटरी पर लौट रहा है।जिसमें भारत सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण ,मास्क का प्रयोग और सेनिटाइजर का उपयोग जहां मुख्य भूमिका निभाये तो वहीं कोविड के प्रति जागरूकता बढ़ने से स्वयम स्थिति नियंत्रण में आ गयी।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को विद्वान शिक्षक रणजीत सिंह दाढ़ी,विनोद कुमार सिंह व अखिलेश सिंह ने भी सम्बोधित किया।