अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में जन्म – मृत्यु पंजीकरण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जन्म मृत्यु पंजीकरण के लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नगरीय स्तर पर अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। घाटों पर सौदाह प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया गया। जन्म मृत्यु पंजीकरण हेतु मॉनिटरिंग करने के लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जन्म मृत्यु पंजीकरण यूनिट पर रजिस्टर उपलब्ध रहे। सभी प्रसव कक्ष के सामने होल्डिंग लगाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों से अपील किया गया है सभी लोग जन्म मृत्यु पंजीकरण अवश्य कराएं।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/ नगर पंचायत, डीपीआरओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।