जलालपुर अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने विकासखंड जलालपुर का औचक निरीक्षण किया, इससे कर्मचारियों में खलबली मच गई ब्लॉक परिसर में विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए उन्होंने पटल सहायकों को निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने 11 पंचायत सहायकों की सेवाएं समाप्त करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया तथा ब्लॉक परिसर के निरीक्षण के दौरान शौचालय न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर शौचालय को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। विभिन्न कार्यालय में सफाई व्यवस्था व जर्जर भवनों को देखकर नाराजगी व्यक्ति किया और कहा कि विभाग ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत को साफ सुथरा करने वाला विभाग स्वयं ही स्वच्छता से दूर है यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया ।विकास अधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ने का निर्देश देते हुए ब्लॉक पर कंट्रोल रूम स्थापित कर निगरानी करने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कर्मचारियों के सर्विस बुक का भी निरीक्षण किया इस अवसर पर पेंशन लाभार्थी सीताबुल खातून निवासी रुदौली माफी को फोन कर पेशन के बारे में पूछताछ किया बाल विकास कार्यालय पशु चिकित्सालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया और वहां भी साफ सफाई का निर्देश दिया इस अवसर पर ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे।