जलालपुर अंबेडकर नगर। भगवान श्री राम के विरुद्ध इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। बताते चलें कि मालीपुर थाना क्षेत्र के सचिन पुत्र जैशराज निवासी सलाहुद्दीनपुर ने विगत दिनों सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था इसी बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। मालीपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।