जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली क्षेत्र से दो अलग-अलग गांव से एक महिला व एक नाबालिक के भगाए जाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों की विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 30 वर्षीय बहन को 4 फरवरी को करीब रात 12:00 बजे नेहाल अहमद निवासी मदरहा ने बहला फुसला कर अपने साथ दिल्ली भगा ले गया है भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वही दूसरे गांव कि पीड़ित मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताएं कि मेरी 15 वर्षीय पुत्री 5 फरवरी को अपने ननिहाल गई थी जहां 6 फरवरी को घर आने के लिए निकली लेकिन देर शाम तक नहीं पहुंची उसके फोन पर कॉल किया गया लेकिन मोबाइल बंद चल रहा है जिससे हम लोग घबरा गए हैं और काफी खोजबीन किया तत्पश्चात पता चला कि अंकित नमक व्यक्ति जो सकरा यूसुफपुर गांव का निवासी है भाग ले गया है और इसका भी मोबाइल बंद है हम लोग काफी भयभीत हैं कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।