Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर। नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण करने से हड़कंप मच गया । मुख्य चिकित्साधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर पूरे परिसर व कमरों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान एक चिकित्सक की गैर मौजूदगी होने के चलते उसका वेतन काटने का निर्देश दिया है । शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार व अपर चिकित्सा अधिकारी रामानंद अचानक नगपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उनके पहुंचते ही अस्पताल में हडकंप मच गया जहां इन्होंने हर एक कमरे में जाकर बारी-बारी से निरीक्षण  किया । इस दौरान एक कमरे में दो चिकित्साक उपचार करते हुए पाई गये जहां इन्होंने अलग-अलग कमरों में चिकित्सकों को बैठने का निर्देश दिया इसके अलावा परिसर के साफ सफाई का भी जायजा लिया निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक के मौजूद नहीं होने से कडी नाराज़गी जताते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां भी मिली जिसे इन्होंने अधीक्षक जयप्रकाश को दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण पर उठ रहे


आगामी 28 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार रिटायर हो रहे हैं ऐसे मे अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है अब इनकी निरीक्षण पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं की अस्पतालों की व्यवस्था पर अब उनकी नजर कैसे पड़ रही है और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारा जाए जबकि तमाम शिकायतें इनसे की गई लेकिन आज तक उसका निराकरण नहीं हुआ लेकिन क्या कारण है जो अब इनका अस्पतालों से मोह हो गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version