जलालपुर अम्बेडकर नगर। महिला के घर में घुसकर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामलें में पुलिस ने दर्जन भर लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जैतपुर थानाक्षेत्र के गांव बंदीपुर निवासिनी मुन्नी सोनी पत्नी मनोज सोनी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते बुधवार को उस के घर आकर समुदाय विशेष के लोगों ने गालीगलौज व धमकी दिया था जिस की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से किया था। जिस की प्रतिक्रिया में पुनः बुधवार शाम को बिहारी,भोनू,आसिफ,रहमान,सिकंदर,सलमान, जाहिद, पप्पू फैजल अपने चार पांच अज्ञात साथियों के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर घर में घुसकर हाथापाई व जान से मारने की धमकी दी।किसी तरह दरवाजा बंद कर के उस ने अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मार पीट करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।