जलालपुर अम्बेडकरनगर। पत्नी की आपत्ति जनक वीडियो बनाकर उस का शोषण करने व ब्लैकमेल करते हुए वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल कर देने से आहत पति ने पुलिस से शिकायत किया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससीएसटी व सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नगर जलालपुर के दलित युवक ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह परिवार के भरण पोषण हेतु मुम्बई मजदूरी करनें गया था जहां वह विपक्षी अर्जुन प्रजापति पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पिपरा गोविंद जिला संतकबीरनगर के साथ रहा था। बीते 12 मार्च को विपक्षी की मोबाइल से अपने पत्नी से वीडियो काल पर बात किया फिर उसे दे दिया। उसके बाद से विपक्षी लगातार उस की पत्नी से बात करता रहा और इस दौरान उसने पत्नी से कहा कि तुम्हारा पति सो रहा है उसे चाकू मार कर हत्या कर दूंगा अगर पति को जीवित चाहती हो तो कपड़ा उतार कर नंगी हो जाओ। पीड़ित पति ने बताया कि भय वश पत्नी ने वैसा ही किया जैसा विपक्षी कहता रहा। जिस का फायदा उठा कर विपक्षी वीडियो बना कर आरोपी पत्नी को ब्लैक मेल करते हुए लगातार उसका शोषण करता रहा, इतना ही नहीं उसकी पत्नी का वीडियो वायरल भी कर दिया। पति ने आरोप लगाया कि शिकायत करनें पर विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।