Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अचानक आग का गोला बन गई कार, चालक ने भाग कर बचाई...

अचानक आग का गोला बन गई कार, चालक ने भाग कर बचाई जान

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना कटका अंर्तगत किशुनपुर कबिरहा स्थित ब्रह्म बाबा से नगपुर की तरफ जा रही कार अचानक आग का गोला बन गयी और यह धूं धूं कर जल उठी। जलती कार को ड्राइवर छोड़ कर भाग गया । सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। जब किशुनपुर कबिरहा से एक कार नगपुर की तरफ जा रही थी तो वह अनियंत्रित होकर एक खेत में चली गयी। इसी बीच कार को बैक करते समय उस में आग लग गयी और कार धूं धूं कर जलने लगी। जिसे देख ड्राइवर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार आजमगढ़ निवासी नुजहत पुत्री कमरुलहोदा के नाम है। घटना के कुछ समय बाद कार मालिक के परिजन पहुंचे और कार को अपने साथ ले गये। एसओ कटका विवेक वर्मा ने बताया कि कार में बैक करते समय अचानक आग लग गयी। कार मालिक के पहुंचने के बाद कार उस के सुपुर्द कर दी गयी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version