अयोध्या। डा भीमराव अम्बेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के तहत मंगलवार को कई खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खोखो बालक वर्ग में सेमीफाईनल में कैम्बरियन ने अमानीगंज व एमआरडी ने हैरिग्टनगंज को पराजित किया। वहीं फाईनल में कैम्बिरियन ने एमआरडी को तीन अंक से पराजित किया। बालिका वर्ग में अमानीगंज प्रथम ने कैम्बियन को व अमानीगंज द्वितीय ने विद्यालय क्रीडा समिति को पराजित किया। वहीं फाईनल में अमानीगंज प्रथम ने अमानीगंज द्वितीय पर विजय हासिल की।
फुटबाल के बालक वर्ग में हुई प्रतियोगिताओं में अवध स्पोटिंग क्लब ने जय गणेश कान्वेट को 2-1 से पराजित किया। राजकरण ने आमी स्कूल पर 2-1 से विजय प्राप्त की। वहीं विद्यालय क्रीडा समिति ने जेबीए को 3-0 से पराजित किया। राजकरण व जेबीएस सेमीफाईनल में पहुंच गये है।
हैण्डबाल बालिका वर्ग में पहला सेमीफाईनल डाभासेमर व जीजीआईसी के बीच होगा। दूसरा सेमीफाईनल मैथेडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज व अवध हैण्ड क्लब के बीच होगा। बालक वर्ग में आदर्श इण्टर कालेज व मुन्नालाल विद्या मंदिर तथा राजकरण व जीआईसी के बीच होगा। कबड्डी बालिका वर्ग में सेमीफाईनल में करिअप्पा प्रथम ने अमानीगंज को व सोहावल प्रथम ने करिअप्पा द्वितीय को पराजित किया। जिसके बाद फाईनल अब करिअप्पा प्रथम व सोहावल प्रथम के बीच होगा।
इसके साथ में क्रिकेट व बालीवाल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। खिलाड़ियों से परिचय उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह, जिला पंचायत सदस्य इन्द्रभान सिंह, बब्लू पासी व चन्द्रभानु पासवान, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, आकाश मणि त्रिपाठी, धमेन्द्र सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
29 को समापन पर आयेंगे डिप्टी सीएम
अयोध्या। सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का समापन 29 मार्च को होगा। भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि समापन अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की उपस्थिति रहेगी। डा भीमराव अम्बेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान मकबरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे होगा। जिसमें विजयी टीमों को पुरस्कार दिया जायेगा। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है। महोत्सव का उद्घाटन 25 मार्च को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के द्वारा किया गया था। इससे पहले लोकसभा क्षेत्र अयोध्या में 11 जनवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच सभी ब्लाकों में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ था। जिसकी विजेता व उपविजेता टीम ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।