Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 25 ने किया रक्तदान

सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा आयोजित शिविर में 25 ने किया रक्तदान

0

अयोध्या। रामनगर कॉलोनी स्थित संत नवल राम दरबार में सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा 55वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 28 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 25 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में अंकित जायसवाल, सुभाष, गौरव मंदानी और अमित दुबे शामिल थे।
कपिल कुमार, करिश्मा, नेहा अम्लानी और कुणाल मलकानी ने भी रक्तदान किया। रोहित मकीन, जितेंद्र खत्री और शिवम पांडे ने आयोजन में भाग लिया। संजय मलकानी, नवीन कुमार, रोहित, दर्शन लखमानी और सक्षम राजपाल ने जीवन का प्रथम रक्त दान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। सुनील चावला, प्रभु दास अंदानी, राहुल रुपाणी और दीपक मखीजा ने भी योगदान दिया। श्याम वरयानी, रोहित मध्यान, संगीता खटवानी और महेश कुमार ने भी रक्तदान किया। शिविर की सफलता में रोहित राजपाल, कमल रावलानी, गिरीश राजपाल विशेष योगदान रहा। संस्था के सदस्य घनश्याम अमलानी और विकास आहूजा ने रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version