Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के पदाधिकारियों ने चन्द्र शेखर रावण से...

पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के पदाधिकारियों ने चन्द्र शेखर रावण से की मुलाकात

0

अम्बेडकर नगर। अटेवा के पदाधिकारियों ने भीम आर्मी चीफ सांसद  चंद्रशेखर आजाद रावण से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली को सदन में पुरजोर तरीके से उठने के लिए धन्यवाद व्यापित किया ।

 प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय ने बातचीत में कहा कि एनपीएस निजीकरण देश के लिए घातक है, देश के गरीबों वंचितों का प्रतिनिधित्व सरकारी नौकरियों में ही होता है, प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा कि कर्मचारियों के जीपीएफ का पैसा सरकारी कोष में होने से सरकार इसका उपयोग 25 से 30 वर्ष देश के विकास कार्यों में लगाती थी, एनपीएस में कर्मचारी के वेतन का 10%व राज्यांश का 14 प्रतिशत निजी क्षेत्र में देने से देश का 24 प्रतिशत अंश जो सरकार उपयोग कर देश का कर्मचारी का कल्याण करती थी, अब नही हो पा रहा है। मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि आप नौजवान व संघर्षशील है, देश के कर्मचारियों को आप से जनवादी मुद्दे उठाने के लिए बड़ी उम्मीदें हैं। जिला संयोजक राम बली त्रिशरण ने कहा कि आगामी चुनावों में कर्मचारी वोट फार ओ पी एस की मुहिम चलाकर, पुरानी पेंशन बहाल करायेगा। मानमीय सांसद ने कहा कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन अति आवश्यक है, यह बुढ़ापे की लाठी है, कर्मचारी के बुढ़ापे का सामाजिक सम्मान है देश हित में पुरानी पेंशन बहाली तक लड़ता रहूंगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र यादव, जिला सहसंयोजक वीरेन्द्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनुज वर्मा, जिला संगठन मंत्री डॉ अरविन्द यादव, अरूण वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत हिन्दुस्तानी, राजनाथ यादव, संजय प्रजापति, प्रदीप कुमार , सुनील राजभर, हरिशंकर यादव, टांडा ब्लॉक पदाधिकारी शैलेन्द्र शशि, अमित वर्मा , उमेश कुमार मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version