जलालपुर अंबेडकर नगर। रिश्तेदार द्वारा दिव्यांग अविवाहित युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के बाद महिला बच्चे की मां बन गई और रिश्तेदार ने अपनाने से मना कर दिया । जिसकी शिकायत मालीपुर थाने में की गई परंतु कोई कार्यवाही नही की गयी। ततपश्चात पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई जिनके आदेश पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है । मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है । पीडिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे एक रिश्तेदार मोहम्मद इश्तियाक निवासी मुल्लापुर सबर हर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर जो मेरे यहां अक्सर आया जाया करता था जिसने मुझसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और मैं गर्भवती हो गई । इसके बाद 11 जुलाई को बेटे को जन्म दिया तत्पश्चात उसने मुझे और मेरे बच्चे का न तो परवरिश कर रहा है और शादी करने से भी इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत 19 जुलाई को मालीपुर थाने में की गई परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे हैरान परेशान पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की जिनके आदेश पर 24 जुलाई को आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया लेकिन मालीपुर पुलिस इस मामले में आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे पीड़िता और उसके परिजन काफी परेशान है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।