Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, नाराज व्यापारी पहुंचे...

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, नाराज व्यापारी पहुंचे कोतवाली

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस तथा राजस्व टीम के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान रेहड़ी खोमचे वाले पटरी दुकानदारों और सड़क की पटरी पर कब्जा कर दुकान लगाए व्यापारियों में अफरा-तफरी मची रही। वही अभियान के दौरान दुकानदार के अपमान की सूचना पर नाराज सैकड़ों व्यापारी कोतवाली पहुंचे और उप जिलाधिकारी से अपनी नाराजगी जताई। नवरात्रि के पहले दिन उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल के नेतृत्व में देर शाम राजस्व और पुलिस की टीम दुकानदारों द्वारा पटरियों पर किए गए कब्जे को हटाने गई थी। यादव चौराहे से उर्दू बाजार तक चले इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों के आदेश पर नगर पालिका कर्मियों द्वारा अतिक्रमण किए दुकानदारों का सामान गाड़ियों में भरकर थाने ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के अंदर रिन्नू कसौंधन की किराने की दुकान के सामने अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार द्वारा विरोध किया गया। आरोप है कि तत समय पुलिस ने प्रतिष्ठित दुकानदार को अपमानित कर दिया। प्रतिष्ठित दुकानदार को अपमानित किए जाने की सूचना पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। व्यापारी नेता राजेश मिश्र मन्नू, कृष्ण गोपाल कसौधन, नीरज अग्रहरि, नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्र, देवेश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने एसडीएम के सामने नाराजगी व्यक्त की। दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक के बाद उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल और सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि गंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी और कई बार की बैठकों में अतिक्रमण हटाने के लिए कहने के बावजूद व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा जिसकी वजह से बुधवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। वही व्यापारी नेताओं ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए बल प्रयोग को अनावश्यक बताया। आखिरकार उभय पक्षों में सहमति बनने के बाद पुलिस ने सभी दुकानदारों का सामान वापस कर दिया और मामले का पटाक्षेप हुआ। इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, नायब तहसीलदार देव आनंद तिवारी, कोतवाल संत कुमार सिंह समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version