Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन

0

अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर के 26 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को समापन हुआ । दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया।उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। खेल हमारे शरीर को स्वस्थ स्फूर्ति चुस्त और त्वरित रखता है । खेल वह प्रक्रिया है जो हमें तनाव से मुक्ति देकर मन को शांत करता है । स्कूल कॉलेज में छात्रों के विकास के लिए खेल को आवश्यक कर दिया गया है, अच्छे कौशल वाले खिलाड़ी देश का नाम आगे बढ़ते हैं और खेल जगत में भविष्य बनाते हैं। खेल खेलने से हमारा शारीरिक विकास होता है और इसके साथ ही मानसिक विकास भी होता है। क्रीड़ा प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्राचार्य का अभिनंदन किया। 26 वें वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता में कुमारी संजू चौहान ने चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त किया। वार्षिक कीड़ा समारोह के दूसरे दिन पहली प्रतियोगिता 400 मीटर के साथ संपन्न हुई जिसमें संजू चौहान- प्रथम स्थान, सलमा बानो – द्वितीय स्थान तथा अंकिता वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में दूसरी प्रतियोगिता ऊंची कूद की कराई गई जिसमें  साक्षी मिश्रा प्रथम स्थान,सलमा बानो-द्वितीय स्थान तथा संजू चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में 100 मी0 दौड़ का फाइनल कराया गया। जिसमें संजू चौहान दृ प्रथम स्थान अंकित वर्मा  द्वितीय स्थान तथा अंशिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मी0 दौड़ प्रतियोगिता में संजू चौहान ने प्रथम स्थान, अंकित वर्मा  ने द्वितीय स्थान तथा शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन 4 गुणे 100 मी0 की रिले दौड़ के साथ कराया गया जिसमें मान्या तिवारी, विन्दु , सलमा बानो, तथा संजू चौहान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीडा प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा यादव ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.अरविन्द वर्मा, प्रो.सुधा , डॉ० मनोज गुप्ता, संगीता,डॉ सीमा यादव,सीता पाण्डेय,  डॉ० नन्दन सिंह,  डॉ.रवीन्द्र वर्मा, वालेन्तिना प्रिया, डॉ. सतीश उपाध्याय, डा. अतुल कनौजिया, डॉ भानु प्रताप राय,कुंवर संजय भारती, डॉ० महेन्द्र यादव व समस्त शिक्षक गण तथा  छात्राएं उपस्थित रहीं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version