अंबेडकर नगर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध कटेहरी बाजार में स्थित देव इंद्रावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान की छात्रा अंकिता तिवारी सुपुत्री आशीष तिवारी ने संपूर्ण महाविद्यालय में 1400 अंक में से 1131 अंक प्राप्त करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । अंकिता तिवारी को उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय की कुलाधिपति उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा कुलाधपति पदक गोल्ड मेडल प्रदान किया गया । गोल्ड मेडल पाने के उपरान्त महाविद्यालय में प्रथम आगमन पर देवइंद्रावती महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राना रणधीर सिंह, निर्देशिका डॉ रंजना सिंह, सचिव राजेश सिंह, प्राचार्य डॉ ए बी सिंह, प्राणि विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सलीम अहमद, डॉ बीरबल शर्मा, डॉ अमित पांडे के द्वारा अंकिता तिवारी को पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह प्रदान कर वा मिष्ठान खिलाकर एवं माल्यार्पण पहनाकर स्वागत किया गया तथा निरंतर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं प्रदान की । अंकिता तिवारी ने अपनी सफलता का संपूर्ण श्रेय अपने माता-पिता तथा देव इंद्रावती महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान के समस्त प्राध्यापक महाविद्यालय के प्रबंधक प्राचार्य को दिया जिनके सद प्रेरणा से मुझे स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक धीरेंद्र सिंह, सीमा चौधरी, डा साधना श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, राजकुमार रस्तोगी, डा अंकित शर्मा, नेहा ,ज्ञानेश सिंह, जितेंद्र प्रजापति, डॉ बलकरन यादव, डॉ रवि सिंह, आरपी सिंह आदि के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।