Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने वृद्ध को कुचला, हुईं मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने वृद्ध को कुचला, हुईं मौत

0

◆ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेजा


मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के इनायत नगर थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित मुगीशपुर गांव अंतर्गत मठिया गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार  ट्रैक्टर ट्राली लेकर उसका चालक सोमवार की दोपहर शटरिंग का सामान उतार कर वापस लौट रहा था। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले लिंक मार्ग से गुजर रहा था 70 वर्षीय वृद्ध रामहेत चौहान जानवरों को खिलाने के लिए गन्ने  से सूखी पत्तियां निकल रहा था। तभी ट्रैक्टर ट्राली चालक अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर वृद्ध के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version