बीकापुर अयोध्या । विद्युत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में राहत प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना के दूसरे दिन सोमवार को भी तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। विद्युत वितरण उपखंड बीकापुर के अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र बीकापुर विद्युत उपकेंद्र तारुन, गयासपुर, हैदरगंज, मगारी जलालपुर माफी सहित विभिन्न स्थानों पर ओटीएस योजना 2024- 25 के अंतर्गत कैंप लगाया गया। विद्युत उपखंड कार्यालय सहित विद्युत कैंपो में रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्युत उपभोक्ताओं के भीड लगी रही। लेकिन सर्वर की समस्या के कारण विद्युत कर्मियों को सुबह से ही जूझना पड़ा। जिसके चलते कुछ लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। फिर भी उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर बिल का भुगतान किया।
विद्युत उपखंड अधिकारी संदीप यादव ने बताया कि विद्युत कैंप में विद्युत कर्मियों की टीम और संबंधित अवर अभियंता मौजूद रहे। सोमवार को उपखंड के सभी उपकेंद्र क्षेत्र में कुल 320 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा करीब 15 लाख रुपए की बकाया विद्युत बिल वसूली की गई।