◆ वालीबॉल व कबड्डी में कुमारगंज, रस्साकसी में पाकड़पुर बना विजेता
अयोध्या। अमानीगंज ब्लाक की प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह उपस्थित रहें। के पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय खंडासा में आयोजित प्रतियोगिता में वालीबॉल में कुमारगंज विजेता तथा

अमानीगंज उपविजेता रस्साकसी में पाकड़पुर विजेता व मखौली उपविजेता, कबड्डी में कुमारगंज विजेता तथा कोटिया उपविजेता हुई। इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद का आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। ब्लाक स्तर पर खेली जा रही प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
