जलालपुर अंबेडकर नगर। पिटाई से हुई मौत के प्रकरण में मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर अंतिम संस्कार से मना कर दिये जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। सूचना पर पहुचे तहसील अधिकारियों के काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ और तब जाकर अंतिम संस्कार हुआ। बीते रविवार को कटका थाना क्षेत्र के मसोढा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह गांव स्थित शुभम यादव की भट्ठा के पास भैंस चरा रहे थे तभी रंजिशन थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी राजकुमार व उसके पुत्रों ने लात घूँसों से पिटाई करते हुए सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।इलाज के दौरान लखनऊ में मंगलवार को मृत्यु हो गई जिनका शव पोस्टमार्टम के पश्चात बुधवार को गांव पहुंचा। कई मांगो को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने जैसे ही मना किया साथ ही तमाम ग्रामीण भी इनके समर्थन मे उतर आये। परिजनों ने पुलिस पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए मांग किया कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय,तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आर्थिक सहायता दिया जाय। सूचना पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य पहुचे जहाँ परिजनों को घंटो समझाने बुझाने का सिलसिला जारी रहा। अधिकारियों द्वारा उन मांगो पर आश्वासन दिया गया जब जाकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। कडी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार चहोडा घाट पर किया गया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि हत्या की धारा को बढाते हुए नामजद आरोपी के साथ अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य मांग को पूरा करने का प्रयास जारी है।