अंबेडकर नगर। वेतन भुगतान में किए जा रहे विलंब को लेकर तदर्थ शिक्षकों का धैर्य जवाब दे गया। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात की। विगत नौ नवंबर को शासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में वेतन भुगतान में विलंब करने पर अपनी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि बिना विलंब किए तदर्थ शिक्षकों को वेतन अतिशीघ्र जारी किया जाए ।शासनादेश में वेतन भुगतान की एक माह की समय सीमा समाप्त होने वाली है, परंतु अभी तक किसी भी विद्यालय का वेतन पास नहीं हुआ है। संघर्ष समिति ने समय से वेतन भुगतान न होने की दशा में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आगामी नौ दिसंबर को प्रस्तावित धरना अवकाश होने के कारण आगामी 11 दिसंबर से लगाया जाएगा। वेतन भुगतान समय से न होने पर पूर्ण जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आशा राम वर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश वर्मा, पवन जायसवाल, सुरेंद्र उपाध्याय, राम लखन वर्मा, अमितेश वर्मा, दिलीप सिंह, अरुण प्रकाश उपाध्याय, शैलेंद्र पांडे, वीरेंद्र वर्मा, ललिता वर्मा, डॉक्टर प्रदीप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।