Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पशु हेल्थ सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

पशु हेल्थ सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। राजकीय पशु चिकित्सालय एवं कृत्रिम गर्भाधान केंद्र पर पशुओं के हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। मिल्कीपुर तहसील के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा निवासी अनिल कुमार ने बताया की उसकी स्थिति ठीक ना होने से उसे अपने जानवरों पर लोन लेने की मजबूरी आ गई।

उसके द्वारा बैंक को पशु लोन संबंधी सभी दस्तावेज देने के बाद बैंक कर्मियों द्वारा उनसे पशु हेल्थ सर्टिफिकेट मांगा गया। अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि जब वह अपने घर पर मौजूद दो भैंसों का हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने राजकीय पशु चिकित्सालय मिल्कीपुर पहुंचा तो वहां मौजूद कर्मियों द्वारा उनके घर जाकर जांच की गई घर जाने का अतिरिक्त चार्ज सौ रुपए भी लिया गया।

उक्त कर्मियों द्वारा जानवरों की जांच उपरांत पशु चिकित्सालय पहुंचने के बाद अनिल कुमार से हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक हजार रुपए की मांग की गई। अनिल का आरोप है कि जब उसने कर्मियों से पूछा साहब क्या मेरे द्वारा एक हजार रुपए दिए जाने का रसीद भी मुझे दी जाएगी। यह सुनकर कर्मी आग बबूला हो गए और कहने लगे यदि हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाना है तो एक हजार रुपए देना होगा इसकी कोई भी रसीद नहीं दी जाती।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version