जलालपुर, अंबेडकर नगर। 2 दिन पूर्व गैर संप्रदाय के युवक द्वारा भगाए गए नाबालिक दलित युवती के दर्ज मुकदमे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पुत्री को गांव का ही दिलशाद पुत्र मोहम्मद इदरीश अपनी चाची अफसरी की मिली भगत से मेरी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला व प्रेम जाल में फंसा कर 5 फरवरी को लगभग 7:00 बजे घर से बुलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर अफसरी मारपीट व झगड़ा झंझट पर उतारू हो गई । बोली कि हमने भगा दिया है जो करना हो कर लो लोक लज्जा के भय के दर से तलाश करती रही लेकिन कहीं पता नहीं चला । प्रार्थिनी ने यह भी बताया कि मेरी पुत्री घर से ₹40000 भी लेकर चली गई है पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी कि बीते शुक्रवार को देर शाम जलालपुर बसखारी रोड के फतेहपुर मोहितपुर गांव के मोड पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । जिसे शनिवार को पुलिस ने आरोपी को एससी /एसटी, पास्को व अन्य धाराओं मे दर्ज मुकदमे मे न्यायालय भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेज दिया गया है।