जलालपुर, अंबेडकरनगर। एक्सप्रेस वे पर काम कर रही मजदूर महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। वहां काम कर रहे मजदूरों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव रोड पर रख कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी और सीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया साथ ही मजदूर के परिजनों को यूपीडा से सहायता राशि भी दिलाई। घटना कटका थाना क्षेत्र के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के कुसौरा गांव की है। जानकारी के अनुसार आलापुर तहसील की रहने वाली रीता निषाद गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कार्य कर रही थी। शनिवार को वह जब सड़क की सफाई कर रही थी इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुस्साए मजदूरों ने पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल और सीओ देवेंद्र कुमार ने मजदूरों को समझा-बुझाकर यूपीडा के अधिकारियों से उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।