Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के लिपिक को गाली और धमकी देने के मामले...

नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के लिपिक को गाली और धमकी देने के मामले में सभासद के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज

0
ayodhya samachar

◆ नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के मतभेद को देखते हुए जंग में कूदे सभासद


◆ उपजिला अधिकारी सौरव शुक्ला ने सभासदों को दी सख्त हिदायत लाइन ऑर्डर हाथ में लेने पर की जाएगी सख्त करवाई


 आलापुर अंबेडकर नगर । नगर पंचायत  राजेसुलतानपुर कार्यालय लिपिक अखिलेश कुमार शर्मा ने थाना राजेसुलतानपुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सभासद प्रतिनिधि सलमान और सभासद रोहित सिंह ने कार्यालय आकर  अभिलेख आदि दिखाने के लिए दबाव बनाया। जब उनके द्वारा बताया गया कि जब तक अधिशासी अधिकारी महोदय के द्वारा नहीं कहा जाएगा तब तक वह गुप्त अभिलेख नहीं दिखा सकते। इस पर वह भद्दी भद्दी गालियां और जान से मार डालने की धमकी देते हुए कहा कि यदि कार्यालय में दिख गए तो  हम तुम को मार डालेंगे। इससे हम डरे सहमे हैं और उचित कार्रवाई की मांग करते हैं । इस पर पीड़ित की तहरीर पर अभियुक्त सलमान और रोहित सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हम आपको बता दें कि इस समय नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर के अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति और अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया का मतभेद चरम पर चल रहा है। जिसकी वजह से आए दिन लोगों के बीच तरह-तरह के आरोप और प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं। इसी वर्चस्व  की लड़ाई में आए दिन कार्यालय के कर्मचारियों और सभासदों के बीच में भी इस तरह का विवाद आम बात बन गया है। जिसको गंभीरता से देखते हुए रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में सभासदो, नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यालय कर्मचारियो के बीच आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए उपजिला अधिकारी सौरव शुक्ला और थाना अध्यक्ष राजेसुल्तानपुर बेचू सिंह यादव ने बैठक किया।

बैठक के विषय में उपजिलाधिकारी सौरव शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभासदों और कर्मचारियों के मतभेद को देखते हुए सभासदों को हिदायत दी गई की वह कार्यालय के कर्मचारियो को और अशब्दों का प्रयोग ना करें कोई भी शिकायत होती है तो वह  कर्मचारियों की शिकायत अधिशासी अधिकारी या स्वयं मुझसे करें मैं उनकी शिकायत को गंभीरता से लूंगा और उस कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी लेकिन कोई भी सभासद कर्मचारियों को असब्दो का प्रयोग करेगा तो चाहे वह सभासद हो या कोई भी पहुंचा हुआ व्यक्ति होगा तो भी उसके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version