◆ माध्यमिक विद्यालय स्मार्ट कक्षाओं, खेल के मैदानों, उचित शौचालयों, पुस्तकालयों, कंप्यूटर लैब, कला कक्षों और अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हुआ
अयोध्या। ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत मंडल के 9,615 विद्यालयों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिसमें स्मार्ट कक्षाएं, खेल के मैदान, उचित शौचालय, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब और कला कक्ष शामिल हैं। ये बदलावों से छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान कर रहे हैं, तथा शिक्षा के स्तर को भी ऊंचा उठा रहे हैं।
मंडल में अमेठी जनपद ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है। यहां 1570 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। अयोध्या जिले में 1971 का लक्ष्य था जिसमें से 1786 विद्यालयों का काया कल्प हो चुका है। इसी प्रकार बाराबंकी में 2621, अम्बेडकर नगर ने 1579, सुल्तानपुर में 2059 विद्यालयों का काया कल्प किया गया है।