अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में शिक्षक स्नातक क्षेत्र विधान परिषद चुनाव की तैयारियां जनपद अयोध्या में पूर्ण कर ली गयी है। इसकी जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शिक्षक स्नातक का चुनाव 30 जनवरी को होना है। मतदान के लिए जनपद में कुल 18 बूथ बनाए गए हैं तथा 14 मतदान केंद्रों पर 14345 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट सभागार से 29 जनवरी को रवाना होंगी जो अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर सकुशल एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु 30 जनवरी को मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन में मतदान करने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक है और जो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों हेतु बोनाफाइड मतदाता है, को मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान दिवस 30 जनवरीको विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जायेगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या अमित सिंह ने दी है।