जलालपुर अम्बेडकर नगर। विद्यालय गई नाबालिक छात्रा को तीन लड़कों द्वारा अपने घर का बता कर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास करने के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हैं।
प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 12 वर्षीय पुत्री थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह विद्यालय बस से आती जाती है। जबकि मेरे मामा का पुत्र विद्यालय के कुछ दूरी पर एक बैंक में काम करता है जो स्कूल में अभिभावक के रूप में स्कूल जाता है तथा विद्यालय के अभिलेखों में उसका मोबाइल नंबर दर्ज है। बीते दिवस उनके मोबाइल नंबर पर स्कूल के क्लर्क के द्वारा फोन कर बताया जाता है कि इस छात्रा को अपने घर का बताते हुए तीन लड़के जबरदस्ती ले जाने का प्रयास कर रहे हैं । छात्रा उन लड़कों को पहचान नहीं रही है और जाने से मना कर रही है प्रतीत हो रहा है कि लडके संदिग्ध लग रहे है।तब उसने कहा कि लड़कों को रोकिए मैं आ रहा हूं मौका पाकर दो लड़के भाग गए एक लड़का ऋषभ यादव निवासी जैतपुर को स्कूल वालों ने पकड़ लिया । फरार लड़कों की पहचान निहाल और सतीश निवासी ग्राम पैकौली के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित पिता के तहरीर पर 363, 511, 419के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।