जलालपुर अंबेडकर नगर। सडक दुर्घटना में ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। कोतवाली जलालपुर के जैनापुर ग्राम निवासी राम बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र संदीप कुमार बीते 26 मई को कांदीपुर से मालीपुर जा रहा था रास्ते में किसी अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर के बाद प्रार्थी का पुत्र बेहोश हो गया। सूचना मिलते ही रिश्तेदारों द्वारा घर लाया गया। अगले दिन पैसों का इंतजाम करके घायल युवक को निजी हॉस्पिटल जलालपुर में ले जाया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा जवाब देने के बाद शाहगंज ले गए 2 दिन इलाज के दौरान आराम न मिलने पर घायल संदीप को जलालपुर सीएससी ले जाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय अकबरपुर तथा वहां से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां आराम ना मिलने पर आनन-फानन में 2 जून को आजमगढ़ वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 26 जून तक इलाज चलता रहा लेकिन वेदांता अस्पताल में जवाब दे दिया। प्रार्थी निरीह व असहाय होकर घायल संदीप को घर ले आए, जहां कुछ देर बाद संदीप की मृत्यु हो गई। प्रार्थी राम बहादुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दिया है।