अम्बेडकर नगर। दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल युवा टेंट व्यवसाई की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई। मौत की खबर जब घर पर मिली तो घर पर कोहराम मच गया। परिवारी जनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। अपने मृत भाषी स्वभाव व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले व्यवसाई की मौत ने हर को स्तब्ध है। अहिरौली थाना क्षेत्र के काछा पिछवारा निवासी 27 वर्षीय अतुल पाठक टेंट व्यवसाई थे, गुरुवार की देर शाम को जिला मुख्यालय से घर जाते समय मिझौड़ा के निकट मोटरसाइकिल के फिसल जाने से गिर गए थे जिससे सर में गंभीर चोटें आई थी, उन्हें जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां बीते शुक्रवार को लगभग आठ घंटे चली सर्जरी के उपरांत हालत में सुधार न होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शनिवार के शाम लगभग साढ़े चार बजे अतुल की मौत हो गई। अल्प समय में ही अतुल ने समाज में जो अपनी एक अलग प्रतिष्ठा बनाई थी, हमेशा सभी के सुख दुख में खड़े रहने वाले अतुल की मौत पर हर किसी की आंखे नम है। अतुल के बड़े भाई अमर पाठक ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव घर लाया जाएगा और दिलासीगंज घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।