Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी अभियान के अन्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला

0

जलालपुर, अंबेडकर नगर । लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध समुदाय आधारित राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में जलालपुर ब्लॉक में एक कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डी सी एनआरएल एम आरबी यादव रहे। कार्यक्रम का आयोजन डीसी मनरेगा की अध्यक्षता में किया गया। डीसी मनरेगा ने अपने संबोधन में जन समुदाय को प्रेरित करते हुए लैंगिक अपराध के विरुद्ध शपथ भी दिलाई। जलालपुर थाना एंटी रोमियो के टीम महिला सदस्यों ने प्रतिभाग करके महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1098,112 तथा 1081 के बारे में विस्तार पूर्वक महिलाओं को जानकारी दिया। कार्यक्रम के दौरान डीसी एन आर एल एम आर बी यादव द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह, एडीओ पंचायत, ब्लॉक के संबंधित अधिकारी /कर्मचारी, समूह की महिलाएं, ग्रामीण, तीसरे जेंडर के रूप में करिश्मा किन्नर तथा उनके सहयोगी एवं अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंद्रमणि पाण्डेय, प्रिंस, आदर्श, लक्ष्मीकांत तिवारी आदि ने व्यवस्था की कमान संभाली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version