जलालपुर, अंबेडकर नगर ।वेश्यावृत्ति,दहेज अधिनियम,मारपीट,आभूषण छीनने समेत अन्य मामले मे पीडिता की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत 9 लोगों के विरुद्ध कई धाराओं मे पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही निवासी संपूर्णानंद मौर्य पर आरोप लगाया है कि उक्त युवक द्वारा पूर्व में आए दिन छेड़ छाड़ की जाती रही,इतना ही नहीं मनबढ़ युवक ने पहले से तय शादी को भी अफवाह फैलाकर तुड़वा दिया।पीड़िता ने बीते जून माह में इसकी शिकायत थाने में की थी।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर से बचने की जुगत में युवक द्वारा शादी न करने की दशा में अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी के दबाव में आकर पीड़िता ने आरोपी युवक के साथ शादी के लिए रजामंद हो गयी।शादी के बाद आए दिन ससुरालीजन की प्रताड़ना सहती रही।विरोध करने पर सच्चिदानंद,महानंद,पूजा मौर्य,रीना मौर्य,सदानंद आदि द्वारा मारपीट की जाने लगी।इसी दौरान अगस्त माह में परिवार के सदस्यों ने डरा धमका कर सादे स्टांप पर हस्ताक्षर करवा लिए और उसके सभी आभूषण छीन लिए।पीड़िता ने संपूर्णानंद पर वेश्यावृत्ति करवाने के लिए किसी व्यक्ति के हाथों सूरत में बेच देने का भी आरोप लगाया है।
मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी समेत कुल नौ लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम,वेश्यावृति के लिए बेचने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में कोतवाल संतकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।