अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में गेहूं खरीद हेतु 5 क्रय एजेंसियों के कुल 60 क्रय केन्द्र बनाए गए है। जिसमें खाद्य विभाग के 17 केन्द्र, पीसीएफ के 21 केन्द्र, पीसीयू के 10 केन्द्र, यूपीएसएस के 8 केन्द्र एवं भाखानि के 4 केन्द्र सम्मिलित है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता एवं जिला प्रबन्धक, पीसीएफ अयोध्या द्वारा 1 एवं स्टेट हेड, नैफेड लखनऊ द्वारा 7 क्रय केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार जनपद में क्रय एजेंसी-पीसीएफ के कुल 22 एवं नैफेड के 7 क्रय केन्द्र अनुमोदित होंगे। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में गेहूं खरीद हेतु एतद्द्वारा कुल 6 क्रय एजेंसियों के 68 गेहूं क्रय केन्द्रों को संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।