Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की बैठक आयोजित

0

जलालपुर अंबेडकरनगर।  उप निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की बैठक तहसील सभागार मे संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपनिर्वाचन अधिकारी हरिशंकर लाल ने कहा कि बूथों पर मतदाताओं के जाने के लिए रास्ता और बूथों पर मतदान से संबंधित  मार्किंग का होना आवश्यक है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप तथा शौचालय होना अतिआवश्यक है। मतदान कक्ष केवल सरकारी भवनों में होगा इसके पहले निजी अथवा जर्जर हो चुके बूथों को बदला जायेगा। पेयजल की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जांच करनी है। यहां मौजूद पर्यवेक्षकों ने बूथों पर होने वाली समस्यायों को अधिकारियों को अवगत कराया। रतना गांव में बने बूथ पर चहारदीवारी नहीं है जिस पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। प्राथमिक विद्यालय नगपुर द्वितीय में पानी की व्यवस्था और चिलवनिया बूथ पर बाउंड्रीवाल के साथ ही बिजली की व्यवस्था नही है।इसी ढंग से अन्य पर्वेक्षको ने अपने अपने सेक्टरों की समस्यायों की जानकारी साझा किया।इस दौरान नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी,हुब लाल, अनिल तिवारी,चित्रसेन सिंह, सर्वेश विश्वकर्मा के साथ सभी पर्वेक्षक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version