जलालपुर अम्बेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव में पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर जनसेवा संचालक से पूछताछ करने पहुंची स्वाट टीम को ग्रामीणों ने बदमाश समझ कर लाठी डंडा लेकर घेर लिया। अपने को घिरता देख टीम ने मालीपुर पुलिस को सूचना दी और अपनी पहचान बता कर आरोपी से पूछताछ के पश्चात छोड़ दिया। मामला गुरुवार लगभग एक बजे सल्लाहपुर गांव यादव बस्ती का है। धवरूवा बाजार में जनसेवा केंद्र संचालक आलोक यादव के घर दो स्कार्पियो गाड़ी से स्वात टीम के सदस्य पहुंचे और आलोक को पकड़ कर गाड़ी में बिठाने लगे। इसी बीच आलोक ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव वाले बदमाश व डकैत समझ कर लाठी डंडो से लैस होकर टीम को घेर लिया। अपने को घिरता देख स्वाट टीम ने अपनी पहचान बतायी और मालीपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से स्वाट टीम ने आरोपी को गाड़ी में बिठा कर पूछताछ की और उसे छोड़ दिया। टीम गांव के एक अन्य व्यक्ति के यहां भी गयी मगर वह नहीं मिला। जनचर्चा है कि जनसेवा केंद्र से लाखों रुपये के लेनदेन सम्बन्धी कोई पूछ ताछ करने टीम गांव पहुंची थी। इस संबंध में सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है।