जलालपुर अम्बेडकर नगर। सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार आमरण अनशन कर चुके व भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे अधिकारियों के नाक में दम करने वाले बाबा को पुलिस ने गांजा तस्कर बता कर जेल भेज दिया है। ग्रामीण ने चार दर्जन से अधिक लोगों का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है । प्रकरण मालीपुर थाना के रसूलपुर बाकरगंज निवासी बाबा वीरेंद्र दास त्यागी से संबंधित है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि गांव में मंदिर पर कई वर्षों से बाबा वीरेंद्र दास त्यागी पूजा पाठ करते हैं मेरे गांव में भूदान कमेटी, बंजर भूमि, तालाब की भूमि, खेल के मैदान के लिए आरक्षित सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर स्थाई और अस्थाई निर्माण कर लिया है। कोरोना काल के बाद से बाबा वीरेंद्र दास इस सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न सरकारी मशीनरियो पर कई बार शिकायत कर चुके हैं परंतु प्रशासन मूक दर्शक बना रहा । बार-बार शिकायत करने से बाबा से सभी राजस्व अधिकारियों और पुलिस खफा थी जिससे नाराज अधिकारियों ने पुलिस को मोहरा बनाकर इन्हें होली के दिन 25 मार्च को जब यह घर में सो रहे थे मालीपुर पुलिस ने उठा लिया इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उनके कब्जे से 1 किलो से अधिक गांजा की बरामदगी दिखाकर जेल भेज दिया । पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के कृत्य से गांव में आक्रोश है बाबा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे थे कई बार जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन कर चुके हैं ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, पीडब्ल्यूडी, तहसील प्रशासन समेत अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा का प्रयास कर रहे थे। जिस रात इनको घर से मालीपुर थाना की पुलिस ने उठाया है इनकी बैग जिसमें सभी शिकायत से संबंधित कागजात थे और 32000 नगद था वह पुलिस लेकर चली गई । ग्रामीण भैया राम, संदीप, उमेश कुमार, कृष्णावती, राम बदल, बजरंगी, यशोदा संजय कुमार, समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजकर उच्चाधिकारियों से जांच करा कर कार्यवाही की मांग किया है।