आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा देवलर में स्थित पंचायत भवन का ताला नहीं खुलता है। ताला बंद रहने से लोगों को दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्राम सभा में पंचायत भवन की स्थापना की जाए। जहां पर लोगों की सुविधा के लिए पंचायत सहायक की तैनाती की गई है। पंचायत सहायक के द्वारा गांव के प्रत्येक व्यक्ति का जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नकल सहित अन्य सरकार से संबंधित योजनाओं की जानकारी के विषय में बताना होता है। जिसके लिए पंचायत सहायक को इसी का वेतन मिलता है। लेकिन ऐसा ग्राम सभा देवलर में नहीं है। स्थानीय लोगों ने बातचीत में बताया गया कि पंचायत भवन का कभी भी ताला नहीं खुलता है। कुछ लोगों ने तो यहां तक बताया कि पंचायत भवन पर किस पंचायत सहायक की ड्यूटी है वह आज तक कभी उसको देखे ही नहीं है। पंचायत भवन पर गंदगियों का अंबार देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यहां पर महीनों से कोई भी व्यक्ति आया नहीं है ना ही साफ सफाई की गई है। इस विषय में खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज एवं सहायक खंड विकास अधिकारी जहागीरगंज से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया