अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व जिलाधिकारी अयोध्या बीपी मिश्र आईएएस की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर मुख्यअतिथि का स्वागत किया गया। किया गया। मुख्यअतिथि एवं जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को गांव की ओर केंद्रित करते हुए विकास करना है। पूर्व जिलाधिकारी बीपी सिंह के प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए कुशल प्रशासन करने में योगदान प्राप्त होगा।
इस कार्यशाला के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के द्वारा District@100 पर सन् 2047 तक प्रस्तावित अयोध्या के विकास के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जिला पंचायती राज अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी के नेतृत्व में अगस्त 2024 से प्रारम्भ ग्राम समाधान दिवस-प्रशासन गांव की ओर अभियान के बारे में जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने ग्राम समाधान दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि ग्राम समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को जनपद की 160 ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित की जाती है जिसमें नोडल अधिकारी के साथ साथ वहां का ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में होती है। इससे आमजन की समस्याओं का निस्तारण उनकी ग्राम पंचायतों स्तर पर ही हो जाता है और इससे ग्रामवासियों को अधिक लाभ प्रदान हो रहा है तथा आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायतों की संख्या में कमी आयी है।
मुख्य अतिथि ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी फैजाबाद के रूप में मेरा सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है यह एक ही बहुत बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि गांव राष्ट्र की रीढ़ है इसके विकास के बिना राष्ट्र का विकास सम्भव नही है। अधिकारियों से अपने अनुभव को साझा करते हुये उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली है जो कि हमें जनता की भलाई करने का कार्य मिला है, जिसे हमें पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ सम्पादित करना चाहिए। गांव का भला होगा तो देश का भला होगा।
कार्यशाला के दौरान अयोध्या के विकास एवं ग्राम समाधान दिवस पर एक डाक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा, उपजिलाधिकारी गण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।