जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर पालिका की अस्थाई पशु आश्रय में लगातार हो रही गोवंशों की मौत से व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । नगर पालिका के वाहन में एक मृत गोवंश रखा गया है और उसी के आगे जेसीबी मशीन खड़ी है। चर्चा है की पूर्व सभासद रमेश मौर्य के पहुंचने के बाद दोनों वाहन के चालक अपना-अपना वाहन छोड़कर फरार हो गये। मौत की जब शिकायत वरिष्ठ लिपिक से की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया। वायरल वीडियो व आडियो की पुष्टी अयोध्या समाचार नहीं करता है। गौरतलब है कि गोवंशों को संरक्षण देने के लिए नगर पालिका के उस्मापुर वार्ड में अस्थाई पशु आश्रय संचालित किया जा रहा है। जन चर्चा है कि उक्त आश्रय में आए दिन गोवंशों की मौत हो रही है। अभी पिछले सप्ताह एक गोवंश की मौत हुई थी। पूर्व सभासद की शिकायत के बाद गो वंश का पोस्टमार्टम भी किया गया किंतु उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई। इसी बीच शनिवार को भी ऐसे ही एक गोवंश की मौत हो गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं एक वायरल ऑडियो में पूर्व सभासद रमेश मौर्य वरिष्ठ लिपि राम प्रकाश पांडे से मौत का कारण पूछ रहे हैं। वरिष्ठ लिपिक ने व्यवस्था देख रहे बाबू से बात करने की सलाह दे रहे हैं। पूर्व सभासद की शिकायत पर पहुंचे उपनिरीक्षक व नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पान्डेय ने गोवंश का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए और पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया।