अयोध्या। अयोध्या दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो सोमवार की भोर में करीब 5 अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में चालक समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलां को अस्पताल पहुंचाया।
सोमवार को महाराष्ट के गोंडिया जिले के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ से दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे थे। प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर पिपरी टोल प्लाजा के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर में स्कार्पियों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में ओम प्रकाश श्रीधर पुत्र श्रीधर डोमने ग्राम इकौड़ी थाना गंजाझरी जिला गोंडिया, ओमकार मेश्राम पुत्र महंगू जिला गोंडिया, नरेंद्र शिवचरण पुत्र शिवचरण निवासी अर्जुनी थाना रातनबाड़ी जिला गोंडिया, महेंद्र ठाकरे पुत्र टुकड़दास निवासी बेरडीगाड़ थाना गंजाझरी जिला गोंडिया, अनिल नामाजी फटिंग पुत्र नामा जी फटिंग निवासी गराड़ा थाना तिरोड़ा जिला गोंडिया, कमल नरायन रावत पुत्र नरायन रावत निवासी गराड़ा थाना तिरोड़ा घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल कृष्णा गौतम पुत्र मोहनलाल गौतम उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम तिरोड़ा थाना तिरोड़ा जिला गोंडिया की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।