Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरें दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरें दिन विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

0

अयोध्या, 2 नवम्बर। अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। लंबी कूद प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में ऋषभ, रामनेवाज पी.जी. महाविद्यालय ने प्रथम स्थान पर रहे। वहीं रहवर खान, धर्मा देवीबद्री प्रसाद महाविद्यालय द्वितीय स्थान मिला। रामनेवाज पी जी महाविद्यालय के ब्रहमानंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद महिला वर्ग में देवी इंद्रावती महाविद्यालय की सेनू कुमारी प्रथम व फरीदा खातून द्वितीय स्थान पर रही। वहीं रूपिका तिवारी, महादेव महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर 400 मीटर हर्डल महिला में नंदिनी नगर पीजी कालेज की मोना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

निशा कुमारी, देव इंद्रावती महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान व बैजनाथ शिवकला महाविद्यालय की पूर्णिमा तृतीय स्थान पर रही। वहीं 400 मीटर हर्डल पुरूष में देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय के यश ने प्रथम, सूरज विश्कर्मा, इंद्रा गांधी महाविद्यालय गौरीगंज को द्वितीय स्थान व राजन मिश्रा, आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर हर्डल महिला में उर्मिला महाविद्यालय की शालू ने प्रथम, देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय की शिक्षा साहू ने द्वितीय स्थान व संजना, तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैमर थ्रो महिला प्रतियोगिता में निधि यादव, नंदिनी नगर महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर महिला दौड़ स्पर्धा में अर्चना दुबे प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शिव सावित्री महाविद्यालय की कविता पटेल ने द्वितीय स्थान व प्रियंका, देव इंद्रावती महाविद्यालय ने तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर पुरूष दौड़ में अंकुर, नंदनी नगर पीजी महाविद्यालय ने प्रथम, अभिजीत सिंह, अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर ने द्वितीय, सर्वेश मिश्रा देव इंद्रावती पी जी महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर 110 मीटर हर्डल पुरूष में देव इंद्रावती पी जी महाविद्यालय के प्रथम स्थान पर रहा।

वहीं रंजीत कुमार, अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर ने द्वितीय स्थान व आरआर पीजी महाविद्यालय अमेठी के राजन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हैमर थ्रो पुरूष में देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय के उपदेश ने प्रथम व अजय यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं आवासीय परिसर के सुभाष चंद्र यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 किलोमीटर महिला पैदल चाल में रुपाली, नंदनी नगर पीजी महाविद्यालय ने प्रथम, अमरपाल, देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय ने द्वितीय व कोमल यादव देव इंद्रावती पीजी महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विवि क्रीडा परिषद सचिव एवं आयोजन सचिव प्रो0 आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन 3 दिसम्बर को होगा। इस प्रतियोगिता में डॉ. अनुराग पांडेय, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. कपिल राणा, डॉ. अयूब सिद्दीकी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. मनीष सिंह एवं विभिन्न महाविद्यालयों के टीम मैनेजर, कोच और खिलाडी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version