Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मौसम के यूटर्न ने बढ़ाई किसानों की चिंताएं

मौसम के यूटर्न ने बढ़ाई किसानों की चिंताएं

0

आलापुर अंबेडकर नगर । जिले में बेमौसम हुई बरसात से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। वहीं बरसात व हवा के चलने से तापमान में भी गिरावट देखी गई।

 बीते दो दिनों से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है । कुछ जगहो पर आधी, पानी और ओले गिरने की भी खबर आ रही है। अचानक बदले मौसम से किसान बेहद चिंतित दिखाई दे रहे हैं। बेमौसम हुई बरसात से जहां एक तरफ गेहूं, सरसों, आलू, मटर की फसले तैयार होने के करीब है। ऐसी अवस्था में यदि पानी के साथ आंधी का भी प्रकोप आ जाए तो फसल पूरी तरह गिरकर खराब हो जाएगी। यह सोचकर किसानों के चेहरे के रंग उड़ चुके हैं। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि हर साल इसी तरह से मौसम खराब होते हैं लेकिन जिस तरह से इस बार मौसम का परिवर्तन हुआ है उससे फसलों पर ज्यादा संकट आने की संभावना दिख रही है। अभी तक तो मौसम ठीक है यदि इससे ज्यादा मौसम बिगडा तो फसल पर संकट आना तय हैं। वहीं मौसम के यूटर्न से तापमान में गिरावट देखी गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version